¡Sorpréndeme!

swm news...हम्मीर ब्रिज की पुरानी व क्षतिग्रस्त दीवारों से हादसे का अंदेशा

2025-03-26 99 Dailymotion

सवाईमाधोपुर. हम्मीर ब्रिज की चौड़ाईकरण व विस्तारिकरण कार्य भले ही चल रहा हो मगर नेशनल हाइवे की अनदेखी व मॉनिटरिंग नहीं होने से कार्य में लगातार देरी हो रही है। इतना ही नहीं वर्षों पुराने हम्मीर ब्रिज की दीवारे पुरानी व कई जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है लेकिन इसकी मरम्मत तक नहीं कराई जा रही है। ऐसे में हम्मीर ब्रिज की पुरानी व क्षतिग्रस्त दीवारों से हादसे का अंदेशा भी बना है।
यूं बनी है हादसे का कारण
हम्मीर ब्रिज कार्य में कई पुरानी दीवारों(रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली एवं हम्मीर ब्रिज की ओर जाने वाली) को यथावत छोड़ते हुए कुछ हिस्सों में ही नई दीवारों का निर्माण किया जा रहा है, जबकि कई जगह दीवारे पुरानी है और क्षतिग्रस्त हो चुकी है। ऐसे में भविष्य में हादसे का कारण बन सकती है। ऐसे में पुरानी दीवारो की मरम्मत कराने की दरकार है।
सडक़ परिवहन मंत्री से की शिकायत
हम्मीर ब्रिज की चौड़ाईकरण व विस्तारिकरण कार्य में लगातार हो रही देरी से ना केवल शहरवासियों को नुकसान हो रहा है, बल्कि बार-बार जाम की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर स्थानीय विधायक व कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ीलाल मीणा ने सडक़ परिवहन व राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजकर हम्मीर ब्रिज चौड़ाईकरण का कार्य जल्द पूरा कराने की मांग की है। वहीं हम्मीर ब्रिज निर्माण के दौरान पुरानी व क्षतिग्रस्त दीवारों की मरम्मत कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि यदि इसमें बजट की आवश्यकता हो तो अतिरिक्त बजट स्वीकृत हो, ताकि हम्मीर ब्रिज का कार्य को मजबूती मिले।
भारी वाहनों से हम्मीर ब्रिज पर पड़ता है दबाव
हम्मीर ब्रिज पर बार-बार जाम के हालात बने रहते है। भारी वाहनों की अधिकता से हम्मीर ब्रिज पर दबाव पड़ता है। ऐसे में वर्षों पुरानी दीवारे क्षतिग्रस्त है। ऐसे में समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया तो हादसे से संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
इनका कहना है...
हम्मीर ब्रिज की कुछ दीवारे पुरानी व क्षतिग्रस्त है। यह हमारे संज्ञान में भी आया है। इसके लिए आगामी कार्ययोजना में प्रस्ताव बनाकर मंत्रालय को भेजा जाएगा।
वेदप्रकाश शर्मा, अधिशासी अभियंता, एनएचआई, सवाईमाधोपुर