मार्च का अंतिम सप्ताह शुरू हो चुका है। ऐसे में राजधानी जयपुर में मौसम का मिजाज अब गर्म होने लगा है। दिन में तीखी धूप अब लोगों को परेशान कर रही है। इसलिए दिन में घर से बाहर निकलने वाले लोग अब पसीनों से तरबतर हो रहे हैं। वहीं प्रदेश की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में भी मौसम अब गर्म होने लगा है।