¡Sorpréndeme!

संत माता कर्मा आश्रम शक्तिपीठ रायपुर का योगदान गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में

2025-03-25 224 Dailymotion

CG News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 25 मार्च को भक्त माता कर्मा की 1009वीं जयंती पर राजधानी रायपुर स्थित कर्माधाम परिसर में माता कर्मा को समर्पित डाक टिकट का विमोचन किया। यह डाक टिकट न केवल श्रद्धा की प्रतीक माता कर्मा के त्याग और समर्पण को अमर करता है, बल्कि साहू समाज (Sahu Samaj) के गौरवपूर्ण इतिहास और सांस्कृतिक परंपरा को भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा प्रदान करता है। मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर भक्त माता कर्मा मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के कल्याण की कामना की। उन्होंने आदर्श सामूहिक विवाह समारोह (Samuhik Vivah Samaroh) में शामिल नवदंपतियों को आशीर्वाद देते हुए समाज की एकजुटता और संस्कारशीलता की सराहना की। समारोह को डिप्टी सीएम अरुण साव, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने भी संबोधित किया। छत्तीसगढ़ साहू समाज के अध्यक्ष टहल सिंह साहू ने स्वागत उद्बोधन दिया। इस अवसर पर संत माता कर्मा आश्रम शक्तिपीठ रायपुर (Sant Mata Karma Ashram Shaktipeeth Raipur) को सामाजिक योगदान के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Golden Book of World Records) से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बीजेपी विधायक मोतीलाल साहू, भाजपा (BJP) प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, विधायक दीपेश साहू, विधायक संदीप साहू, डाक सेवाएं निदेशक दिनेश मिस्त्री सहित साहू समाज के अनेक प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।