¡Sorpréndeme!

डाइविंग इवेंट्स में 26 पुरुष व नौ महिलाओं ने लिया भाग

2025-03-25 41 Dailymotion

अहमदाबाद.72वीं चैंम्यियनशिप के दूसरे दिन अहमदाबाद के नवरंगपुरा स्थित एसवीपी स्वीमिंग पूल में डाइविंग स्पर्धा आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में 26 पुरुष और नौ महिला पुलिस जवानों ने भाग लिया। स्पर्धा में एक मीटर, तीन मीटर और 10 मीटर की डाइविंग की श्रेणी रखी गईं।