मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र के ग्राम देवा से लगभग दो किलोमीटर दूर ढींगण खड़ीन के पास देवा माइनर में सोमवार शाम वन पट्टी में आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैल गई। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली।सूचना पर मोहनगढ़ थाना क्षेत्र की नेहड़ाई चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे क्षेत्र में रहने वाले राष्ट्रीय पक्षी मोर समेत कई पक्षी इसकी चपेट में आ गए। जिला मुख्यालय से दमकल भेजी गई, लेकिन बड़े वाहन के कारण गंतव्य तक नहीं पहुंच सकी। रात भर ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। मंगलवार को छोटे दमकल वाहन को भेजा गया, लेकिन पानी की कम उपलब्धता के कारण बार-बार भरकर आग बुझानी पड़ी। करीब 24 घंटे बाद मंगलवार शाम चार बजे आग पर नियंत्रण पाया गया। तब तक सैकड़ों पेड़-पौधे और पक्षी आग की भेंट चढ़ चुके थे। ग्रामीणों की सतर्कता से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।