¡Sorpréndeme!

PM Awas Yojana से Prayagraj की संतोष मेहता को मिला अपना पक्का घर

2025-03-25 23 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी: प्रधानमंत्री आवास योजना देश के करोड़ों गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। इससे न सिर्फ गरीबों को उनके सपनों की छत मिल रही है बल्कि गरीबी उन्मूलन में भी मदद मिल रही है। प्रयागराज में रहने वाली संतोष मेहता को भी योजना के तहत अपना पक्का घर मिला। वो कहती हैं कि यहां पर बहुत बदलाव हो रहा है हमारे पास पहले छत नहीं थी लेकिन आज हम अपने मकान वाले हो गए हैं। साथ ही बहुत सी सुविधा मिली है। वो बताती हैं कि हम लोग किराए के मकान में रहते थे कभी यहां तो कभी वहां, वही मोदी जी ने हम लोगों को मकान दिया, छत दी तो बहुत अच्छा लगा।


#PMAY #PradhanMantriAwasYojana #AffordableHousing #HousingForAll #ModiGovernment #PovertyAlleviation #Prayagraj #UPDevelopment #NewIndia