¡Sorpréndeme!

दंतेवाड़ा मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली सुधीर ढेर

2025-03-25 3,161 Dailymotion

CG Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (Dantewada) जिले में 25 मार्च को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। बस्तर पुलिस रेंज के आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि तीन नक्सलियों (Naxali) के शव बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से एक इंसास (INSAS) व पिस्तौल बरामद की गई है। मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान नक्सली सुधीर (Naxalite Sudhir) के रूप में हुई है। उस पर 25 लाख रुपए का इनाम घोषित था। अन्य 2 की पहचान की जा रही है। बता दें कि नक्सल मुक्त भारत के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने 31 मार्च (March) 2026 तक देश से नक्सलवाद को समाप्त करने का संकल्प लिया है।