¡Sorpréndeme!

J&K के उधमपुर में पुलिस द्वारा दिव्यांग लोगों के लिए व्हीलचेयर वितरण

2025-03-25 3 Dailymotion

उधमपुर,J&K: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत दिव्यांग लोगों को 25 व्हीलचेयर वितरित कर सामाजिक जिम्मेदारी की दिशा में सराहनीय कदम उठाया। मुख्य अतिथि डीआईजी रईस मोहम्मद भट्ट (आईपीएस) ने व्हीलचेयर वितरित किए। यह पहल पुलिस के सामुदायिक कल्याण के प्रति समर्पण को दर्शाती है जिससे जरूरतमंद व्यक्तियों को स्वतंत्रता मिलेगी। यह प्रयास समाज में पुलिस की व्यापक जिम्मेदारी को उजागर करता है।


#JammuAndKashmir #Udhampur #JKPolice #CivicActionProgram #WheelchairDistribution