नई दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए अपना पहला बजट पेश किया। 27 वर्षों बाद दिल्ली की सत्ता में वापस आई भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा प्रस्तुत पहले बजट में सीएम रेखा गुप्ता ने हर वर्ग और हर क्षेत्र का ख्याल रखा। बजट में बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, स्वच्छ जल की आपूर्ति, झुग्गियों के विकास और प्रदूषण नियंत्रण जैसे प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक लाख करोड़ रुपये के इस ऐतिहासिक बजट के जरिए विकसित दिल्ली बनाने के संकल्प को पूरा किया जाएगा।
#DelhiGovernment #BJPGovernment #ChiefMinisterRekhaGupta #DelhiBudget #DelhiGovernmentBudget #Budget2025-26 #AyushmanBharatYojana #HealthInsurance #MahilaSamridhiYojana #CleaningofYamuna #DevelopmentofHealthServices #SupplyofCleanWater #Sanitation #DevelopmentofSlums #AtalCanteen