प्रयागराज, यूपी : उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के 8 साल पूरे हो चुके हैं। इन 8 सालों के दौरान योगी सरकार में कई काम ऐसे हुए जिनकी चर्चा पूरे देश में हुई। प्रयागराज की महिलाओं ने योगी सरकार के इन आठ सालों के फैसलों और बड़ी योजनाओं पर अपनी राय रखी है। महिलाओं ने बताया है कि वे खुद को कितना सुरक्षित समझती हैं, समाज में क्या बदलाव देखती हैं। महिलाओं ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में हमें आगे बढ़ने का मौका मिला है। अब वे खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं।
#UP #YogiAdityanath #CMYogi #YogiGovernment #BJP #Prayagraj