¡Sorpréndeme!

Mukhtar Abbas Naqvi ने Karnataka BJP नेताओं के फोन टैप करने के आरोपों पर दी प्रतिक्रिया

2025-03-25 5 Dailymotion

दिल्ली: कुणाल कामरा के एकनाथ शिंदे को लेकर दिए बयान पर माफी न मांगने की बात कहने पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि एक चीज समझनी चाहिए कि फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन जो है वह फ्री स्टाइल अनार्की नहीं हो सकती, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अराजकता नहीं हो सकती। कुछ लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को सुरक्षा कवच बनाकर उद्दंडता की पराकाष्ठा करने में लगे हुए हैं। वहीं डीके शिवकुमार के बयान के बाद बीजेपी नेताओं के फोन टैप वाले आरोपों पर नकवी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जासूसी की पार्टी है, इसलिए मैं कह रहा हूं कि कांग्रेस इस मामले में हिस्ट्रीशीटर है। आपको याद होगा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो होम मिनिस्टर जासूसी करवाते थे, फाइनेंस मिनिस्टर जासूसी करवाते थे। यह कोई आश्चर्य करने की बात नहीं है। इसके अलावा बिहार चुनाव में बीजेपी को चुनाव के मौके पर मुस्लिमों की याद आने और बंगाल में बड़े पैमाने पर हिंदू वोटरों का नाम वोटर लिस्ट से काटे जाने के मामले पर भी मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रतिक्रिया जाहिर की।

#KunalKamra #EknathShinde #MukhtarAbbasNaqvi #FreedomOfSpeech #BJPCongress #PhoneTapping #DKShivakumar #BiharElections #WestBengalPolitics #PoliticalControversy