¡Sorpréndeme!

पानी के संकट से जूझते बिशनखेड़ी में बोर खनन शुरु, मशीन देखकर खिले ग्रामीणों के चेहरे

2025-03-25 31 Dailymotion

गर्मी के मौसम में जिलेभर के गांवों में पानी संकट बढ़ता जा रहा है। जिले के बिशनखेड़ी के लोग भी इससे जूझ रहे हैं। पत्रिका ने उनकी इस समस्या को प्रमुखता से उठाया तो जिले से लेकर भोपाल तक में बैठे अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। रविवार को अफसरों ने आनन-फानन में इस गांव में बोर खनन कराने मशीन भेजी। मशीन ने खुदाई शुरु कर दी है। जिसे देख ग्रामीणों के मुरझाए चेहरों पर खुशी देखने मिली। वह धन्यवाद देते हुए बोले कि पत्रिका ने वो कर दिखाया, जिसे कोई नहीं कर पाया।