दिल्ली: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ कॉमेडियन कुणाल कामरा की 'गद्दार' टिप्पणी पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा कि आप किसी से सहमत हों या नहीं। खासकर मेरे साथ हुई एक गैरकानूनी घटना का मजाक उड़ाना सही नहीं है। मैं उस घटना की तुलना इस घटना से नहीं करूंगी क्योंकि वह गैरकानूनी थी। जबकि यह पूरी तरह से कानूनी है। शिंदे जी कभी रिक्शा चलाते थे और आज वह अपनी योग्यता के दम पर बड़ी ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं। लेकिन उनका मजाक उड़ाने वाले यह लोग कौन हैं? उन्होंने जीवन में क्या हासिल किया है?
#eknathshinde #pmmodi #bjp #maharashtra #mumbai #maharashtrapolitics #kunalkamra #kunalkamracontroversy #kunalkamracomedian #comedian #habitat #comedy #congress #maharashtra #shivsena #mumbai #waqf #bjp #parliamentsessions #kanganaranaut