चाचा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 के किनारे सोमवार सुबह अचानक लगी आग से घास, झाड़ियां और वन विभाग की ओर से लगाए गए पौधे जलकर नष्ट हो गए। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में करीब आधा किलोमीटर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। राजमार्ग किनारे वन विभाग ने कुछ वर्ष पहले तारबंदी कर पौधरोपण किया था, लेकिन सूखी घास और झाड़ियों के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें तेजी से फैलती रहीं, जिससे कई पौधे जलकर नष्ट हो गए।