बालोतरा में तिलवाड़ा पशु मेला प्रारंभ हो रहा है। भारत प्रसिद्ध पशुमेल में बालोतरा से आने वाला रासायनिक पानी परेशानी बना हुआ है। प्रशासन की ओर से इस पानी को रोकने के इंतजाम समय पर नहीं किए गए है। पशुपालकों ने भी इस बार ऐतराज जताया है।