¡Sorpréndeme!

देखिए कब-कब अपने बयानों से मुसीबत में आए कुणाल कामरा

2025-03-24 4 Dailymotion

नई दिल्ली: कॉमेडियन कुणाल कामरा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर किए गए व्यंग्य से एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कॉमेडियन कुणाल कामरा ने रविवार को अपने यूट्यूब चैनल पर महाराष्ट्र की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए एक वीडियो अपलोड किया। वीडियो में उन्होंने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' बताया। इस टिप्पणी को लेकर कुणाल के खिलाफ मुंबई में पुलिस कंप्लेन दर्ज कराई गई है। यह कोई पहली बार नहीं है जब कुणाल मुसीबतों में फंसते दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले भी वह अपने बयान को लेकर सुर्खियां बटोर चुके हैं।

#ComedianKunalKamra #KunalKamra #controversialstatement #DeputyCMEknathShinde #Maharashtrapolitics #controversialvideo #KunalKamracontroversies