अंग्रेजों ने जिसे पुलिस चौकी बनाया, आज तक नहीं मिला थाने का दर्जा
2025-03-24 509 Dailymotion
बस्सी @ पत्रिका. अंग्रेजी हुकुमत के समय जयपुर व दौसा के बीच में बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए जयपर - दिल्ली रेलवे ट्रेक व जयपुर- आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जटवाड़ा पुलिस चौकी की स्थापना की थी, जो आज तक पुलिस थाना नहीं बन पाई।