जोधपुर, राजस्थान: हर घर नल से जल पहुंचाने के मकसद से भारत सरकार द्वारा जल जीवन मिशन योजना शुरू की गई थी। इसके तहत जोधपुर के खोखरिया ग्राम पंचायत में अब जल जीवन मिशन के तहत 700 परिवारों को लाभ मिला है। जिसमें जल जीवन मिशन के तहत घर-घर जल के कनेक्शन दिए गए हैं। जल जीवन मिशन शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की एक सुरक्षा योजना है जिसके तहत केंद्र सरकार का प्रयास है कि प्रत्येक घर में पीने का पानी पहुंचे। यहां ग्रामीणों का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत कनेक्शन होने के बाद अब जलापूर्ति की समस्याओं से निजात मिली है। पानी के कनेक्शन होने से पहले 800 से 1200 रुपए तक देखकर पानी के टैंकर द्वारा जल की आपूर्ति करनी पड़ती थी। इसके साथ ही बारिश के पानी पर निर्भर रहना पड़ता था लेकिन अब पानी के कनेक्शन आने के बाद इस समस्या से निजात मिली है।
#jaljeevanmission #jodhpur #rajasthan #jaljeevanmission #centralgovernmentscheme #modigovernment