¡Sorpréndeme!

कुणाल कामरा के खिलाफ उतरे चिराग पासवान!

2025-03-24 4 Dailymotion

वैशाली, बिहार: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ कॉमेडियन कुणाल कामरा की 'गद्दार' टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि अगर आप किसी के बारे में व्यंग्य करते हैं तो इसमें कोई समस्या नहीं है। कुछ महान कार्टूनिस्टों ने महत्वपूर्ण संदेश देने के लिए व्यंग्य का इस्तेमाल किया है। हालांकि, अगर आप किसी को बदनाम करने के इरादे से उसका मजाक उड़ा रहे हैं, तो यह गलत है। किसी की भी अभिव्यक्ति की मर्यादा वहां रुकती है जहां किसी को हानि होना शुरू होती है।

#eknathshinde #pmmodi #bjp #maharashtra #mumbai #maharashtrapolitics #kunalkamra #kunalkamracontroversy #kunalkamracomedian #comedian #habitat #comedy #congress #maharashtra #shivsena #mumbai #waqf #bjp #waqfamendmentbill #waqfbill