श्मशान घाट में मधुमक्खियों का हमला, परिजन, रिश्तेदार व ग्रामीण शव छोड़कर भागे, 40 से अधिक को मारा डंक
2025-03-24 1,006 Dailymotion
पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के एंदला गांव की है घटना, दाह संस्कार करने पहुंचे 40 से अधिक लोगों को मधुमक्खियों ने मारा डंक, तीन गंभीर घायल का बांगड़ अस्पताल में उपचार जारी, अन्य घायलाें का गुंदोज व गुड़ा एंदला के अस्पताल में करवाया उपचार।