TDS For Senior Citizens: महिलाएं, बुजुर्ग अक्सर बड़ी रकम बैंक में FD या दूसरे स्कीम में निवेश कर उसपर मिलने वाले ब्याज से अपना खर्च चालाते हैं. कई बार तो उन्हें पता ही नहीं होता है कि उनको मिलने वाले ब्याज पर सरकार टीडीएस ले रही है. कई बार पता होने के बावजूद भी वे इसे बचा नहीं पाते हैं. 1 फरवरी को पेश हुए बजट में TDS से बुजुर्गों समेत सभी को सरकार ने राहत दी है. ये फैसला मध्य वर्ग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है जिसमें करदाताओं को 12 लाख 75 हजार रुपए तक की आय पर कर में छूट के साथ टीडीएस में भी छूट दी गई है.
#tdsrules #tdsrulesandregulations #tdsrulesonsalary #tdsrules2025 #newtdsrules2025 #fdtdsrules2025 #tdsrates #tdsrates24-25 #tdsprovisionsunderincometaxact
~HT.318~PR.384~ED.148~GR.124~