¡Sorpréndeme!

Punjab Kings के युवा बल्लेबाज Priyansh Arya से IANS की खास बातचीत

2025-03-24 603 Dailymotion

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल की शुरुआत हो चुकी है, युवा खिलाड़ी एक बार फिर अपने प्रदर्शन से फैन्स और चयनकर्ताओं का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि जब से मैं आईपीएल में आया हूं, माहौल बहुत सकारात्मक रहा है। यहां के कोच और सपोर्ट स्टाफ ने बहुत सकारात्मक माहौल बनाया है। इसलिए, मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं और हम पहले मैच की ओर बहुत सकारात्मक तरीके से बढ़ रहे हैं।" "पोंटिंग की कोचिंग में काम करना एक सपने के सच होने जैसा है। मैं बचपन में सचिन और रिकी पोंटिंग को देखते हुए बड़ा हुआ हूं। मुझे पोंटिंग का पुल शॉट भी पसंद था, जिसे मैं बचपन में बहुत देखता था। अब जब मैं उनकी कोचिंग में काम कर रहा हूं, तो मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं।" मुझे वह मैच याद है जब मैकुलम ने 158 रन बनाए थे। तब से मुझे आईपीएल पसंद है। मैं सोचता था कि मुझे भी खेलना चाहिए और रन बनाने चाहिए। मैं स्थिति के बारे में नहीं सोच रहा हूं। जिस तरह से सपोर्ट स्टाफ को यह पसंद आएगा, वे वही करेंगे जो टीम के लिए फायदेमंद होगा।

#IPL2025 #PunjabKings #PriyanshArya #RickyPonting #CricketNews #T20Cricket #IPLDebut #YoungTalent #CricketFans #IPLUpdates #GameOn #SportsNews