¡Sorpréndeme!

कुणाल कामरा मामले में प्रमोद तिवारी ने तोड़-फोड़ को बताया गलत!

2025-03-24 103 Dailymotion

दिल्ली: कॉमेडियन कुणाल कामरा मामले पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने बयान देते हुए कहा कि गीत और व्यंग्य में कटाक्ष करना हिंदी साहित्य का सबसे अहम पहलू है। लोग बिना किसी का नाम लिए इसे गाते हैं और इसे हमारे देश में सुना भी जाता है। वहीं, वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध पर प्रमोद तिवारी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि कांग्रेस पार्टी का मानना ​​है कि हर धर्म को धार्मिक स्वतंत्रता मिलनी चाहिए और हमें उस दिशा में प्रयास करने चाहिए। आज यह मुस्लिम समुदाय के खिलाफ है, कल यह सिख, जैन या हिंदू के खिलाफ हो सकता है।

#kunalkamra #kunalkamracomedian #comedian #kunalkamracontroversy #habitat #comedy #congress #maharashtra #shivsena #mumbai #waqf #bjp #waqfamendmentbill #waqfbill