¡Sorpréndeme!

Rajasthan Weather : जयपुर में मौसम का मिजाज होने लगा गर्म, आज सवेरे तेज धूप ​खिली

2025-03-24 550 Dailymotion

प​श्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद अब राजधानी जयपुर में गर्मी रफ्तार पकड़ने लगी है। गर्मी बढ़ने की गति पूरे प्रदेश में दिखने लगी है। आज सवेरे राजधानी जयपुर में मौसम साफ रहा व तेज धूप ​खिली। तेज धूप के चलते लोगों को आज सवेरे से ही गर्माहट महसूस हुई। वहीं प्रदेश के अन्य जिलों व संभागों की बात करें तो भरतपुर संभाग में अब मौसम साफ है व गर्माहट बढ़ने लगी है।