एडीए ने तैयार की तथ्यात्मक रिपोर्ट, सरकार को भेजेंगे
- मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम, मौके से तथ्य जुटाए
अजमेर. पंचशील नगर में निजी चिकित्सक के रिश्तेदार के मकान में अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा अचानक ही तोड़फोड़ की कार्रवाई नहीं की गई थी। आवंटी नितिन दरगड़ व उसका पड़ोसी नितिन माथुर दोनों ही आपसी विवाद सुलझाने के लिए करीब चार माह पहले खुद अजमेर विकास प्राधिकरण पहुंचे थे। तब एडीए ने नीलामी के दौरान नापजोख में हुई गलती को समझाते हुए अंतर राशि भी नितिन दरगड़ को दे दी थी। इसके बावजूद मामले को तूल दिए जाने से बात पुलिस तक जा पहुंची। अजमेर विकास प्राधिकरण की ओर से इस मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार कर ली गई है, जो सरकार को भेजी जाएगी।