पटना, बिहार: सुशांत सिंह राजपूत सीबीआई क्लोजर रिपोर्ट पर पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा, मैंने कभी नहीं कहा कि सुशांत सिंह की हत्या हुई है। उनके पिता ने बिहार में एफआईआर भी तब लिखी थी जब मैं डीजीपी था। मुझे धाराएं याद नहीं हैं लेकिन मूल रूप से उन्होंने कहा था कि यह आत्महत्या नहीं है।
#SushantSinghCase #CBIClosureReport #DGP #GupteshwerPandey