¡Sorpréndeme!

ईसर-गणगौर का निकाला बिनौरा, गीतों पर महिलाओं ने किया नृत्य

2025-03-23 443 Dailymotion

हिण्डौनसिटी. राजस्थानी परम्परा में सुहागिनों के सबसे बड़े त्योहार गणगौर को लेकर महिलाओं में खासा उल्लास है। महिलाएं आस्था के साथ गणगौर माता की 16 दिवसीय पूजा कर रही हैं। पूजा में रिवाज के अनुसार गणगौर की सखी बनीं सखियों महिलाओं ने ईसर गणगौर का शाम को बिनौरा निकाला जा रहा है।