हिसार, हरियाणा: पूर्व विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज स्वीटी बूरा ने अपने पति दीपक हुड्डा पर लंबे समय से उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा, 11 मार्च को मैंने हिसार एसपी को सूचित किया कि मैं अब उनके साथ नहीं रहना चाहती। मुझे उनसे एक पैसा भी नहीं चाहिए बस तलाक और मेरा सामान चाहिए। मैंने अपने सामान की आधी सूची दी लेकिन एक महीने से कोई कार्रवाई नहीं हुई। मैं पीएम मोदी और गृह मंत्री से न्याय की अपील करती हूं।
#SaweetyBoora #EndDomesticAbuse #WomenDeserveJustice, #SafetyForWomen