¡Sorpréndeme!

Leh में शहीद हुए Simdega के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव

2025-03-23 2 Dailymotion

लेह में शहीद हुए सिमडेगा के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव

सिमडेगा, झारखंड: लेह में आर्मी 699 टाट्रा बटालियन में हवलदार के पद पर पदस्थापित सिमडेगा के लाल किशोर बाड़ा का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ उनके पैतृक गांव तुरतुरी पानी पहुंचा, जिसके बाद पूरा सिमडेगा गमगीन हो गया। सिमडेगा के तुरतुरी पानी निवासी जवान किशोर बाड़ा लेह में आर्मी के 699 टाट्रा बटालियन में हवलदार के पद पर पदस्थापित थे। 20 मार्च को लेह में जवान किशोर अपने बटालियन के साथ वाहन में कहीं जा रहे थे। इसी दौरान बर्फ का पहाड़ इनके वाहन में गिर गया। इस हादसे में जवान किशोर की मौत हो गई। रांची मिलिट्री स्टेशन के जवानों ने आज शहीद जवान किशोर बाड़ा के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेट कर उनके पैतृक घर तुरतुरी पानी लेकर आए। इस मौके पर सिमडेगा विधायक ने कहा कि शहीद के परिजनों को मिलने वाली सारी सरकारी सहायता दिलाने में वे मदद करेंगे।