किसानों की समस्याओं को लेकर विधायक सुदेश राय ने मंडी का औचक निरीक्षण किया। किसानों ने विधायक को अपनी परेशानियों से अवगत कराया, जिसके बाद उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए मंडी पहुंचकर संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। विधायक सुदेश राय ने मंडी में किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों की सभी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों की तकलीफ उनकी अपनी तकलीफ है और उनकी मेहनत का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कर्मचारियों को चेतावनी दी कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।