¡Sorpréndeme!

21 बीघा जमीन की गेहूं की फसल जलकर नष्ट

2025-03-23 153 Dailymotion

सीहोर के जावर तहसील के ग्राम कान्याखेड़ी कुरावर के जंगल में आग लग गई। आग का कारण बिजली फाल्ट बताया जा रहा है। आग से लगभग 21 बीघा जमीन की गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। किसानों ने बहुत कोशिश की आग पर काबू पाने की लेकिन आग फैलती चली गई और फसल जलकर राख हो गई।