IANS Exlusive दिल्ली: विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि गुलामी के प्रतीकों और उनका समर्थन करने वालों की सूची बन रही है। देश आजाद हो चुका है इसलिए विदेशी धरती से आए आक्रांताओं की सोच और उनके प्रतीकों की हमे कोई जरूरत नही है।
#RemoveColonialSymbols #EndForeignInfluence #CulturalHeritage #IndiaFirst