¡Sorpréndeme!

Ajanta Pharma के सह संस्थापक Madhusudan Agrawal को ‘Consular of the year’ पुरस्कार से नवाजा गया

2025-03-23 4 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई (पश्चिमी क्षेत्र) में युगांडा के मानद वाणिज्यदूत और एक प्रसिद्ध परोपकारी व्यक्ति मधुसूदन अग्रवाल को मानद कांसुलर कॉर्प्स डिप्लोमैटिक-इंडिया (एचसीसीडी) द्वारा प्रतिष्ठित 'कांसुलर ऑफ द ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। अजंता फार्मा के सह-संस्थापक और उपाध्यक्ष अग्रवाल एचसीसीडी मुंबई के महासचिव और एचसीसीडी इंडिया के निदेशक भी हैं। पुरस्कार हासिल करने के बाद अग्रवाल ने कहा कि एचसीसीडी से यह प्रतिष्ठित पुरस्कार पाकर मैं वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह सम्मान सिर्फ मेरे लिए नहीं है - यह मेरे परिवार, अजंता फार्मा में मेरे सहयोगियों और ममता और मधुसूदन अग्रवाल फाउंडेशन की मेरी टीम का है, जो समाज की बेहतरी के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। मैं युगांडा की सरकार और लोगों को भी उनकी सेवा करने का अवसर देने के लिए हार्दिक धन्यवाद देता हूं।" उन्होंने कहा, "यह पुरस्कार हमें याद दिलाता है कि अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। मैं अपनी स्वास्थ्य सेवा पहलों का विस्तार करने, भारत-युगांडा संबंधों को मजबूत करने और एक स्वस्थ, बेहतर दुनिया की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।

#ajantapharma #madhusudanagrawal #consularoftheyear #uganda #mumbai #indiaugandarelations