नागपुर, महाराष्ट्र: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई की ओर से दायर की गई क्लोजर रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि जब मैं राज्य का गृह मंत्री था तब सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी। उस समय मुंबई पुलिस ने इसकी पूरी जांच की थी। उन्होंने अपनी रिपोर्ट दी कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की है। उसके बाद बिहार के चुनाव की वजह से उसमें राजनीति आ गई, सुशांत सिंह राजपूत के पिताजी ने बिहार में एफआईआर दर्ज कराई कि ये केस पटना में ट्रांसफर होना चाहिए। सीबीआई ने कल ही अपनी क्लोजर रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की है, इसमें सुशांत सिंह राजपूत की मौत को आत्महत्या बताया है।
#anildeshmukh #sushantsinghrajputdeath #sushantsinghrajputsuicide #cbi #mumbaipolice