¡Sorpréndeme!

अब नए चना की आवक शुरू, मंडी में रबी फसल की तीनों जिंसों की दमक

2025-03-23 1,760 Dailymotion

हिण्डौनसिटी . जिले की अ श्रेणी की कैलाश नगर कृषि उपज मंडी में नई फसली सीजन की चना की नई उपज ने दस्तक दे दी है। 100 कट्टों के साथ नए चना की शुरु हुई आवक दिन व दिन बढ़ने लगी है। शनिवार को मंडी में 400 कट्टा चना की आवक हुई। रबी फसल सीजन की तीनों जिंसों की आवक से मंडी यार्ड उपज की ढेरियों से दमकने लगा है। किसानों के सभी जिंसों के लेकर आने से मंडी में कारोबार बढ़ने की उमीद है।