लखनऊ ( यूपी ) – केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया आज लखनऊ के सामाजिक परिवर्तन स्थल पर फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल इवेंट में शामिल हुआ। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने लोगों के साथ साइकिल भी चलाई। इस इवेंट में करीब 1 हजार बच्चे भी मौजूद रहे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने फिट इंडिया मूवमेंट में संडे ऑन साइकिल समग्र देश में एक आंदोलन के रूप में चल पड़ा है। मैं आज लखनऊ में एक हजार युवाओं के साथ लखनऊ में साइकिल चलाई। साइकिल प्रदूषण का समाधान है और फिट रहने का मंत्र है। मैं देश के सभी नागरिकों से आह्वान करता हूं कि हर संडे लोग एक घंटे साइकिल चलाएं।
#MANSUKHMANDAVIYA #LUCKNOW #FITINDIA #CYCLE