¡Sorpréndeme!

सीएनजी के टैंकर के सिलेण्डर की खुली नली, गैस का हो गया रिसाव

2025-03-22 959 Dailymotion

बस्सी / बड़वा @ पत्रिका . जयपुर - आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जटवाड़ा चौकी के समीप गोठड़ा कट पर शनिवार सुबह साढ़े 9 बजे मथुरा से हाइवे के गोठड़ा पेट्रोल पंप के लिए सीएनजी गैस ला रहे एक टैंकर के सिलेण्डर की नली खुलने से गैस का रिसाव हो गया। गैस रिसाव की खबर फैलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम मच गया।