बेमेतरा, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका आज बेमेतरा जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने बेमेतरा जिला मुख्यालय से लगे ग्राम चोरभट्टी का दौरा किया। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त हितग्राही केकती बाई साहू के घर पहुंचकर आवास का निरीक्षण किया और केकती बाई से योजना के लाभ और सुविधा को लेकर चर्चा भी की। विशेष बात यह रही कि केकती बाई ने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति का परिचय देते हुए लोटे में पानी लेकर राज्यपाल रमेन डेका का आत्मीय स्वागत किया। राज्यपाल ने इस आत्मीयता और संस्कृति के सम्मान में गहरी प्रसन्नता जाहिर की। इस दौरान राज्यपाल रमेन डेका ने प्रधानमंत्री आवास हितग्राही से पेंशन को लेकर जानकारी ली।
#chhattisgarh #bemetara #pmawasyojana #centralgovernmentscheme #chhattisgarhgoverner