¡Sorpréndeme!

बिहारियों पर दिए बयान को लेकर Ajay Alok ने Indi Alliance पर किया तीखा हमला

2025-03-22 94 Dailymotion

दिल्ली: शनिवार को बिहार दिवस के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि आज बिहार दिवस है, यह बिहार के स्वाभिमान का दिवस है। ये बिहार के गौरव की बात है और आज बिहार दिवस के दिन इस इंडी अलायंस ने जो कि घमंडी अलायंस है। बिहारियों के बारे में कहा कि वह सूअर की तरह बच्चे पैदा करते हैं। राहुल गांधी सामने आए और बताएं कि उनके घमंडी अलायंस के पार्टनर की बातों से वह कितना सहमत हैं। इसके अलावा केरल में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या और तेजस्वी यादव के बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने के मामले पर भी अजय आलोक ने प्रतिक्रिया जाहिर की।

#bihardiwas #ajayalok #bjp #indialliance #laluprasadyadav #tejashwiyadav #rahulgandhi