जिले के ग्राम हसनाबाद में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। किसान विनय पांडे के खेत में लगे बिजली के तारों से अचानक चिंगारी निकलने से खेत में आग लग गई। आग तेजी से फैल रही थी और अगर समय रहते इस पर काबू नहीं पाया जाता तो आसपास के कई किसानों की गेहूं की फसल जलकर खाक हो जाती। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सूझबूझ से काम लिया। किसान तुरंत आग बुझाने में जुट गए और आग पर काबू पा लिया गया। किसानों की सूझबुझ से एक बड़ा नुकसान होने से बच गया। इस घटना ने एक बार फिर बिजली के तारों की जर्जर हालत और उनसे होने वाले खतरों को उजागर किया है।