आजमगढ़, यूपी: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की साइबर थाना पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से नकदी समेत 51 मोबाइल फोन, 4 लैपटाप, 42 एटीएम कार्ड, 13 बैंक पासबुक, 79 सिम कार्ड, 4 चेक बुक, 1 फाइबर राउटर बरामद किया गया है। गैंग द्वारा ऑनलाइन गेम क्रिकेट बज़ के नाम से 95 करोड़ की साइबर ठगी की गई है, जिसमें 1 करोड़ रूपये फ्रीज किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि साइबर अपराध पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में वर्ष 2024 के नवम्बर माह में ऑनलाईन जुआ सरकार द्वारा प्रतिबन्धित एप्पस रेड्डी अन्ना, लोटस, महादेव से 190 करोड़ की ठगी करने वाले अन्तर्राष्ट्रीय गैंग का पर्दाफाश किया गया था, जिसमें कुल 11 अभियुक्तों को रैदोपुर थाना कोतवाली से गिरफ्तार किया गया।
#uttarpradesh #azamgarh #upcrime #cyberpolice #cybercrime #crimenews #upnews