¡Sorpréndeme!

शीतला अष्टमी पर लगी मां कल्याणी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

2025-03-22 7 Dailymotion

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में शीतला अष्टमी मनाया जा रहा है। शीतला अष्टमी को बासौड़ा के नाम से भी जाना जाता है। शीतला अष्टमी लोग हर साल चैत्र महीने में मनाते हैं। श्रद्धालु देवी शीतला को बासी भोजन का भोग लगाते हैं। प्रयागराज के कल्याणी देवी मंदिर में 21 मार्च से तीन दिवसीय मेला शुरू हो गया है। माना जाता है कि देवी की पूजा करने से चेचक जैसी बीमारियों से बचाव होता है और समृद्धि आती है। इसी कड़ी में शक्तिपीठ मां कल्याणी देवी के महासचिव पंडित श्याम पाठक ने कहा कि यह मंदिर बहुत महत्व रखता है क्योंकि यह 51 शक्तिपीठों में से एक है और मां भगवती कल्याणी को समर्पित है। प्राचीन काल से लोग यहां अपनी भलाई के लिए आशीर्वाद मांगते रहे हैं। यही वजह है कि उन्हें कल्याणी कहा जाता है। साथ ही एक भक्त ने कहा कि आज यह अनुष्ठान बच्चों, परिवारों और पूरे घर की भलाई के लिए किया जाता है। यह सप्तमी को मनाया जाता है।

#prayagraj #uttarpradesh #upnews #sheetlamata #sheetlamatamandir #uttarpradeshnews #allahabad #religion #hindufestival #sheetlaashtami