¡Sorpréndeme!

World Water Day -2025: जल संरक्षण का संदेश दे रहीं बुंदेलखंड की ‘जल सहेलियां’

2025-03-22 6 Dailymotion

नई दिल्ली: जल ही जीवन है, जल है तो कल है। जी हां, जीवन में पानी का बहुत अधिक महत्व है, तभी कहा जाता है बिन पानी सब सून। आज विश्व जल दिवस है और इस अवसर पर आपको दिखाते हैं बुंदेलखंड क्षेत्र की जल सहेलियों की जीवटता की कहानी, जो सूखे और जल संकट से जूझ रहे इस इलाके को पानी की कमी से निजात दिलाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। बुंदेलखंड के ग्रामीण इलाकों की कुछ महिलाओं ने वर्ष 2011 में जल संकट को समाप्त करने का बीड़ा उठाया था और जल सहेली संगठन की शुरुआत की थी। जल सहेलियों ने गांव-गांव में पानी पंचायत समिति भी बनाई हैं, जो नियमति अंतराल पर बैठक करती है और गांव में पानी की समस्या से निजात दिलाने और जल संरक्षण के उपायों पर चर्चा करती हैं। आज जल सहेलियों का संगठन बुंदेलखंड के कई जिलों और सैकड़ों गांवों में पांव पसार चुका है और शिद्दत के साथ पानी की कमी को दूर करने में जुटा है।

#WorldWaterDay #WorldWaterDay-2025 #WaterDay #WaterConservation #WaterCrisis #WaterShortage #JalJeevanMission #Tap WaterinRuralHomes #Bundelkhand #Chhatarpur