¡Sorpréndeme!

रोडवेज डिपो में जरुरत से आधे चालक-परिचालक, क्रू की कमी से 8 बसें वापस

2025-03-21 27 Dailymotion

हिण्डौनसिटी. जिले में रोडवेज की हिण्डौन व करौली डिपो में चालकों का टोटा होने से स्वीकृत शेड्यूलों पर बसों का चक्का नहीं घूम रहा है। जरूरत के मुताबिक चालक और परिचालक नहीं होने से दोनों डिपो के 22 शेड्यूल महीनों से स्थगित किए हुए हैं। क्रू के अभाव के चलते बीते माह 8 बस दूसरी डिपो को स्थानांतरित कर कर दी गई हैं। जिले की दोनों डिपो में वर्तमान में 70 चालक कार्यरत हैं।