दिल्ली: देश में वन नेशन वन इलेक्शन के मामले पर लगातार चर्चाओं का दौर जारी है। राजधानी दिल्ली में संविधान सपोर्ट ग्रुप ने देश में वन नेशन वन इलेक्शन की अनिवार्यता पर अपने आने वाले कार्यक्रम की घोषणा की है। इसके बारे में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए संविधान सपोर्ट ग्रुप के वॉलेंटियर और सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट हर्ष दाहिया और प्रोफेसर देवेंद्र भारद्वाज ने भी आईएएनएस से बातचीत में इस बारे में अहम जानकारी दी।
#onenationonelection #samvidhansupportgroup #delhinews #supremecourt #centralgovernment