¡Sorpréndeme!

विश्व हिंदू परिषद, देशी गोवंश रक्षण संवर्धन समिति प्रतिनिधि मंडल ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन

2025-03-21 70,434 Dailymotion

जिले में गो तस्करों के इशारों पर पशु मेले लगाए जा रहे हैं। इन पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठी है। गोकशी होने पर संबंधित थाने के टीआई को तत्काल सस्पेंड करने और तस्करों पर एनएसए लगाने की मांग की गई है। गोवंश तस्करी में शामिल ट्रक, मेटाडोर जैसे चार पहिया वाहनों को आबकारी विभाग की तरह जब्त करने की भी मांग की गई है। इन मुद्दों को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और देशी गोवंश रक्षण संवर्धन समिति के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम कलेक्टर बालागुरू के. को ज्ञापन सौंपा।