दिल्ली: आम आदमी पार्टी में संगठनात्मक फेरबदल के बीच पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है। इसको लेकर सौरभ भारद्वाज ने अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करते हुए कहा कि हमारी जो पॉलिटिकल अफेयर कमेटी है मैं उसका धन्यवाद करना चाहूंगा कि उन्होंने इस ज़िम्मेदारी के लायक मुझे समझा। अब सब लोगों के सलाह मशवरे से संगठन को अच्छे से मजबूत किया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली में एमसीडी के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि संगठन मजबूत हो, जनता की लड़ाई लड़ने के लिए हम सड़क पर हैं। चुनाव आते जाते रहेंगे वह प्राथमिकता नहीं है।
#Aamaadmiparty #aap #SaurabhBhardwaj #arvindkejriwal, #delhipolitics #mcdelection