दिल्ली: बीजेपी विधायक रविंदर सिंह नेगी ने मयूर विहार फेज 1, यमुना खादर का दौरा किया। यहां 50 साल से अधिक समय से रह रहे कई निवासियों को बार-बार बेदखली की धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में बीजेपी विधायक रविंदर सिंह नेगी ने सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि हाईकोर्ट का यह ग्रीन बेल्ट खाली करने का आदेश है, जो 2019 से जारी है। इसके बावजूद यह लोग कई सालों से यहां रह रहे हैं, खेतों से अपनी आजीविका कमा रहे हैं और अपने बच्चों का पेट पाल रहे हैं। हमने हाईकोर्ट से अपील की है कि इन्हें कुछ समय दिया जाए। साथ ही एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि हम यहां 20 साल से रह रहे हैं। हम विधायक के आभारी हैं कि उन्होंने इसे रोकने के लिए कदम उठाया लेकिन डीडीए द्वारा हमारे घरों को ध्वस्त करना गलत है।
#delhi #delhinews #highcourt #bjp #mla #aap #rekhagupta #cmrekhagupta #harshmalhotra #vksaxena #delhigovt #delhisarkar #aamaadmiparty #dda