¡Sorpréndeme!

एडीए ने ढहाया चिकित्सक का निर्माण, मौके पर कार्रवाई का विरोध

2025-03-20 73,581 Dailymotion

चिकित्सक से मारपीट, कपड़े फाड़ने का आरोप

- समर्थन में शहर के निजी चिकित्सक पहुंचे थाने, जताया आक्रोश

अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण ने पंचशील नगर िस्थत चाणक्य स्मारक के सामने भूखंड के एक हिस्से में किए निर्माण को जेसीबी से जमींदोज कर दिया। एडीए ने यह कार्रवाई निर्माण को बिना अनुमति व बिना नक्शा पास कराए मानते हुए की। पीडि़त निजी चिकित्सक परिवार ने कार्रवाई का विरोध किया। मौके पर हाथापाई की नौबत आ गई। सुरक्षाकर्मी विरोध जताने पर चिकित्सक को थाने ले आए। मामले की जानकारी मिलने पर शहर के निजी चिकित्सक थाने के बाहर एकत्र हो गए। चिकित्सकों व पुलिस अधिकारियों के बीच करीब दो घंटे वार्ता चली। समझाइश व पीडि़त चिकित्सक के मेडिकल के बाद कार्रवाई के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।