दिल्ली: क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह ने कहा, कई खिलाड़ियों को नहीं खरीदा गया। कई युवा क्रिकेटरों को मौके मिले हैं। मेरा मानना है कि पहले तीन या चार मैच टीम के प्रदर्शन को निर्धारित करेंगे। जब किसी खिलाड़ी का चयन नहीं होता था तो हम सभी दुखी होते थे। मुझे लगता है कि प्रतिबंध हटना गेंदबाजों के लिए बहुत फायदेमंद है।
#Delhi #YashasviJaiswal #JwalaSingh #CricketNews #IPL2025 #YoungCricketers